Follow Us:

सेनेटाइजर की आड़ में स्पिरिट सप्लाई का फर्जीवाड़ा! चर्चा में आयुर्वेदिक कॉलेज-CMO दफ्तर

हिमाचल के सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब के गांव जोहरों में प्लाट नम्बर 32 के पते पर चल रही कंपनी मैसर्ज डच फार्मूलेशन के काले कारनामों पर कथित तौर पर कौन पर्दा डाल रहा है, यह सवाल बना हुआ है।

मृत्युंजय पुरी | Updated :

धर्मशाला: हिमाचल के सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब के गांव जोहरों में प्लाट नम्बर 32 के पते पर चल रही कंपनी मैसर्ज डच फार्मूलेशन के काले कारनामों पर कथित तौर पर कौन पर्दा डाल रहा है, यह सवाल बना हुआ है। 2009 के बाद से इस फर्म का Durg licence सस्पेंड है, लेकिन यह फर्म बिना लाइसेंस कैसे काम करती रही।

इस साल 25 फरवरी को थाना सिरमौर में एक्साइज विभाग के सेंट्रल जोन के सिरमौर में तैनात अधिकारी द्वारा दर्ज करवाई एफआईआर में साफ लिखा गया है कि इस फर्म ने जीएसटी बिलों में करीब 8 करोड़ की सेल परचेज दिखाई, लेकिन फर्म की फैक्टरी में मौके पर जाकर की गई जांच में कोई स्टॉक नहीं मिला। ऑनलाइन रिकॉर्ड जांचने पर भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ। एक्साइज विभाग की जांच के मुताबिक इस फर्म कब मालिक अनिकेत जैन की हरियाणा के अम्बाला के गांव धुरकड़ा में चल रही दूसरी फर्म दानिश लैब ने जीएसटी बिलों में हिमाचल के पपरोला में स्थित गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल पपरोला को 3 खेपों व जिला कांगड़ा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला को नवम्बर और दिसम्बर 2021 को 4 खेपों में सेनेटाइजर की सप्लाई दर्शाई।

विभाग ने जांच करवाई तो सीएमओ कांगड़ा ने पत्र संख्या HFW- kgr- store medicine dated 2-3-2022 के द्वारा दानिश लैब अम्बाला को सेनेटाइजर का कोई भी आर्डर देने व न ही कोई सप्लाई प्राप्त होने की पुष्टि की। वहीं, पपरोला स्थित गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल के डीन ने भी पत्र संख्या Aur/pgc/store purchase/2022-1236 , 4-2-2022 के जरिये साफ किया कि उनके संस्थान ने उक्त फर्म से किसी भी समान की कोई भी सप्लाई प्राप्त नहीं की है। अम्बाला स्थित फर्म दानिश लैब ने ई-वे बिल में 22-12-2021 को पपरोला आयुर्वेदिक संस्थान को व्हीकल नंबर HP 64-2497 से सेनेटाइजर की सप्लाई दर्शाई, जबकि संस्थान के डीन ने ऐसा कोई भी आर्डर देने व किसी भी गुड्स की सप्लाई प्राप्त होने से इनकार किया।

स्पिरिट की अवैध सप्लाई कहां हुई, यह जांच का विषय
एक्साइज विभाग ने इन फ़र्ज़ी बिलों द्वारा सेनेटाइजर सप्लाई के नाम पर काला अम्ब की फर्म डच फार्मूलेशन व अम्बाला की फर्म दानिश लैब द्वारा कथित तौर पर जिला मंडी व राज्य की अन्य डिस्टलरीज को अवैध रूप से करीब 8 करोड़ की स्पिरिट सप्लाई करने की आशंका जताते हुए इस मामले की गहन जांच की जरूरत बताई थी, लेकिन मामले की धीमी जांच कई सवाल खड़े कर रही है। इस मामले में आरोपी फर्म का मालिक अभी जमानत पर है। इस मामले में उसके जांच को प्रभावित करने के आरोप भी लग रहे हैं।

मंडी के जहरीली शराब कांड से जुड़ रहे तार
खासतौर पर जब यह भी आशंका है कि स्पिरिट की अवैध सप्लाई के तार मंडी जिला के सुंदरनगर में 3 माह पहले जहरीली शराब कांड से जुड़ रहे हैं जिसमें 8 लोगों की जान चली गई व कई परिवार बर्बाद हो गए। सीएम जयराम इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।