<p>समाज को नई दिशा दिखाने के लिए बुजुर्गों की अहम भूमिका होती है। बुजुर्गों की सार्थक सोच तथा उनके जीवन के तजुर्बे न केवल बेहतर समाज की संरचना में योगदान देते हैं बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी होते हैं। ये शब्द एडीएम विनय धीमान ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कल्याण भवन के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए।</p>
<p>उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अनुभवों और ज्ञान को बच्चों के साथ सांझा करने के प्रयास किए जाएं ताकि भावी पीढ़ी इनके अनुभवों और ज्ञान से प्रेरणा लेकर अच्छे नागरिक बनकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन का भरसक रहता कि समाज के सभी नागरिकों विशेषतः बुर्जगों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाई जाएं ताकि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी स्तर पर कोई भी कठिनाई न आए।</p>
<p>उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भी बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किया जाता है क्योंकि यह समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों तथा अन्य विभागों में भी वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध निपटाने के प्रयास किए जाते है ताकि उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पडे़।</p>
<p>उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बुजुर्गो को सम्मान देने तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सराकर ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई अन्य पैंशन नही मिल रही हो, की वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है।<br />
<br />
जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया तथा विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पैंशन वैलफेयर संघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा, जिला पैंशन वैलफेयर संघ बिलासपुर के प्रधान जगदीश दिनेश, शहरी ईकाइ के प्रधान रविन्द्र भटटा, राज्य पैंशनर के अतिरिक्त महासचिव एचएस ठाकुर ने भी अपने विचार रखे वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।</p>
<p>इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा 90 वर्ष की अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों दरोमति देवी, रामदास ठाकुर, नानक चन्द, ओपी. गर्ग तथा जेके नड्डा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय डा. उपेन्द्र गौतम के आकस्मिक निर्धन पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर सीएमओ. डा. प्रकाश दडोच, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव कुमार, प्रकाश चंद रेस्टा, तकनीकी सहायक सुशील कुमार चन्देल, राजकुमार शुक्ला के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।</p>
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…