Follow Us:

सुंदरनगर: सीवरेज लाइन बनी परेशानी का सबब, लोगों का जीना हुआ दूभर

सचिन शर्मा, मंडी |

घनी आबादी के बीच घिरा नगर परिषद सुंदरनगर का वार्ड 11 पुराना बाजार के लोगों को सीवरेज सुविधा ने परेशान कर रखा है। वार्ड में सीवरेज लाइन की इतनी दयनीय हालत हो चुकी है कि कभी भी बंद हो जाती है और गंदगी सीवरेज के चैंबर से बाहर बहना शुरू हो जाती है।

नाले में बह रही गंदगी से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई महीनों से इस नाले में सीवरेज की गंदगी बह रही है, लेकिन न तो प्रशासन, न ही नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान दे रही है। इससे चारों ओर बदबू फैल रही और स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।

स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद व आइपीएच विभाग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वार्ड में स्थित सार्वजनिक शौचालय की हालत को देखकर लगता है कि इसकी नगर परिषद ने आज दिन तक सफाई तक नहीं करवाई है। साथ ही वार्ड में कूड़ा-कचरा सड़कों पर बिखरा रहता है। सड़कों की हालत भी दयनीय हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं जोकि नगर परिषद व पार्षद की कार्यप्रणाली की पोल खोल रहे हैं।