Follow Us:

शरण कॉलेज की छात्राओं ने शपथ और मानव शृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

|

23 अप्रैल, कांगड़ा: मतदान करना लोकतंत्र की जान है इसलिए सभी को चुनाव के महापर्व में मतदान के लिए आगे आना चाहिए इस संदेश को लेकर आज शरण कॉलेज घुरकड़ी की छात्राओं ने शपथ और मानव शृंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस स्वीप कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार अनुसार स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज ने प्रधानाचार्य डॉ सुमन शर्मा कालेज प्रशासन, प्रवक्ताओं और छात्राओं के साथ मिलकर किया।

शरण कॉलेज की छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के लिए संदेश देने के उदेश्य से मनमोहक मानव शृंखला बनाई और इसके माध्यम से उन्होंने सभी से चुनावों में वोट करने की अपील की। हेड गर्ल योगिशा ने सभी को चुनाव के इस महापर्व में निष्पक्ष भाग लेने की शपथ दिलाई। स्वीप के अंतर्गत इस कार्यक्रम को करवाने में कालेज से इ० एल० सी० नोडल अधिकारी सहायक आचार्य अंजना का विशेष योगदान रहा।