Follow Us:

शिमला में 24 अक्तूबर को लगेगा 17वां रोजगार मेला, पीएम मोदी करेंगे युवाओं से संवाद

24 अक्तूबर को शिमला में आयोजित होगा 17वां रोजगार मेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से युवाओं को करेंगे संबोधित
देशभर में अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्तिपत्र वितरित हो चुके हैं


शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आगामी 24 अक्तूबर को 17वां रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन केंद्र सरकार की ओर से देशभर में एक साथ किए जा रहे रोजगार मेलों की श्रृंखला का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठानों में नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करेंगे।

रोजगार मेला सीपीआरआई (Central Power Research Institute) परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्तिपत्र वितरित किए जाएंगे।

अब तक केंद्र सरकार देशभर में 16 रोजगार मेले आयोजित कर चुकी है। यह पहल प्रधानमंत्री की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

आयोजन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, देशभर के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र इन मेलों के माध्यम से वितरित किए जा चुके हैं। पिछले 16वें रोजगार मेले का आयोजन देशभर के 47 स्थलों पर हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी के अवसर मिले।

इस बार भी चयनित युवाओं को रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित कई विभागों में नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।

यह रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलेगा, बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी रोजगार के नए आयाम स्थापित करेगा।