Categories: हिमाचल

शिमला: श्रम नियमों को ताक पर रख आउटसोर्स महिला कर्मियों से लगातार ली जा रही 24 घंटे ड्यूटी

<p>महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला बाल विकास विभाग शिमला द्वारा राजधानी शिमला के मशोबरा में वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) संचालित किया जा रहा है। लेकिन इस सेंटर में सेवारत आउटसोर्स महिला कर्मियों का शोषण हो रहा है। सेंटर में महिला स्टाफ से लगातार 24 घंटे की ड्यूटी करवाकर श्रम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वन स्टॉप सेंटर मशोबरा की केंद्रीय प्रबंधक (सेंटर एडमिस्ट्रेटर) की तरफ से बाकायदा आउटसोर्स महिला कर्मियों की 24 घंटे नाइट ड्यूटी का रोस्टर जारी किया गया है और कर्मियों को रोस्टर के अनुसार 24 घंटे&nbsp;ड्यूटी देने के सख्त निर्देश हैं। पिछले पांच महीनों से इस सेंटर में आउटसोर्स पर सेवारत महिला कर्मी रोस्टर के तहत 24 घंटे ड्यूटी देने को मजबूर हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी आउटसोर्स महिला स्टाफ से इस सेंटर में 24 घण्टे ड्यूटी ली गई।&nbsp;</p>

<p>बता दें कि इस सेंटर को चलाने का सारा जिम्मा शिमला के जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) का है। चौंकाने वाली बात ये है कि डीपीओ दफ्तर शिमला का सांख्यिकी सहायक (स्टैटिकल असिस्टेंट) मशोबरा सेंटर के आउटसोर्स स्टाफ को लगातार चार दिन डे-नाइट ड्यूटी लगाने के सख्त ऑर्डर जारी कर रहा है। लेकिन यहां आउटसोर्स पर तैनात एक युवती ने लगातार चार दिन डे-नाइट ड्यूटी देने पर जब एतराज जताया, तो स्टैटिकल असिस्टेंट की तरफ से कहा गया कि जॉब करनी है, तो लगातार चार दिन डे-नाइट ड्यूटी देनी पड़ेगी।&nbsp;</p>

<p>इस पर आउटसोर्स पर नौकरी कर रही युवती रोने लगती है और अपने बीमार पिता का जिक्र करती है कि उसके पिता को लंगज़ इन्फेक्शन है और अगर वो चार दिन लगातार मशोबरा वन स्टॉप सेंटर में ड्यूटी पर रहेगी, तो उसके बीमार पिता की देखभाल कौन करेगा। युवती बोलती है कि वो रोस्टर के हिसाब से डे-नाइट ड्यूटी तो दे ही रही है, लेकिन लगातार चार दिन ड्यूटी कैसे देगी। इस पर स्टैटिकल असिस्टेंट युवती को डोपीओ से बात करने को कहता है। आउटसोर्स पर नियुक्त युवती और अधिकारी के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप में इस बात की पुष्टि हुई है।</p>

<p><iframe allowfullscreen=”” frameborder=”0″ height=”360″ src=”https://www.youtube.com/embed/ehAJBn5ZKhg” width=”640″></iframe></p>

<p>इसके अलावा वन स्टॉप सेंटर की एक अन्य युवती ने आरोप लगाया है कि सेंटर में 24 घंटे ड्यूटी देने के बावजूद उसकी अब्सेंट लगाई गई है। इस महिला कर्मी ने बताया कि 19 जुलाई को उसने दूसरे महिला कर्मी के आग्रह पर उसकी जगह सेंटर में 24 घंटे की ड्यटी दी थी, लेकिन फिर भी उसकी अब्सेंट लगाई गई और महिला बाल विकास शिमला के कार्यालय का एक अधिकारी उसे ये कहकर धमका रहा है कि अब उसकी सैलरी काटी जाएगी।&nbsp;</p>

<p>उधर, राज्य में वन स्टॉप सेंटर की देखरेख का जिम्मा संभाल रहे महिला बाल विकास के उपनिदेशक अर्जुन नेगी ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का 24 घंटे, सात दिन खुला रहना अनिवार्य है, लेकिन सेंटर में कर्मचारियों की लगातार 24 घंटे ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है। ये नियमों के विपरीत है। कर्मचारियों की रोटेशन के आधार पर 24 घंटे ड्यटी लगाने का प्रावधान है।</p>

<p>वहीं, इस मसले पर शिमला की जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान (DPO) ने इस मामले के संज्ञान लेने की बात कही है। उन्होंने भी माना कि वन स्टाप सेंटर में किसी भी आउटसोर्स स्टाफ की 24 घंटे की डयूटी नहीं लगाई जा सकती है।</p>

Samachar First

Recent Posts

अम्ब गोलीकांड: पिता की मौत, बेटे का उपचार जारी, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी गिरफ्तार

land dispute shooting: उपमंडल अम्ब के गांव कोहाड़छन्न में एक जमीनी विवाद के चलते सेवानिवृत्त…

1 day ago

एम्स मदुरै में फर्जी NEET सर्टिफिकेट से दाखिले का प्रयास, हिमाचली छात्र गिरफ्तार

AIIMS MBBS admission fraud : हिमाचल प्रदेश का एक छात्र, अभिषेक, जो दो बार NEET…

1 day ago

बेकाबू टिप्पर ने बाइक को मारी टक्‍कर, पिता की मौत पुत्र गंभीर

Jawalamukhi tragic accident: कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में धनतेरस के अगले दिन एक दर्दनाक सड़क…

1 day ago

घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था ने मदद के बढ़ाए हाथ

Balh road accident relief: सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था…

1 day ago

सरकारी स्कूलों के विकास के लिए ‘अपना विद्यालय’ कार्यक्रम की शुरुआत”

Apna Vidyalaya program: सरकारी स्कूलों के विकास के लिए "अपना विद्यालय" कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी…

1 day ago

आस्था वेलफेयर सोसाइटी का प्री दीपाली सेलिब्रेशन, विशेष बच्चों का उत्साह बढ़ा

Pre-Diwali celebration at Aastha School: जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली…

1 day ago