Follow Us:

शिमला: SIT की तरफ से पेश हुए 8 वकील, केस की सुनवाई 26 तक टली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

4 जुलाई 2017 से चल रहे कोटखाई गुड़िया हत्याकांड और लॉकअप में नेपाली मूल के सूरज हत्या कांड में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पुलिस एसआईटी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एसआईटी की तरफ से कोर्ट में 8 वकील पेश हुए। जबकि आरोपी डीएसपी मनोज जोशी की तरफ से कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ। फिलहाल कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 26 दिसंबर को तय की है।

वहीं, डीएसपी जोशी ने सीबीआई कोर्ट को बताया कि उनका वकील 26 दिसंबर को कोर्ट में पेश होगा।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में एसआईटी की तरफ से कोई वकील पेश नहीं हुआ था, जिस पर कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए थे कि अगर अगली सुनवाई में एसआईटी की तरफ से कोई वकील पेश नहीं होता तो केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

बता दें कि एसआईटी ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इन छह लोगों में नेपाली मूल का सूरज भी शामिल था। पुलिस लॉकअप में आरोपी सूरज की हत्या हो गई। ऐसे में सीबीआई ने बीते साल 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस और पुलिस लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग- अलग मामले दर्ज किए। वहीं, पुलिस कस्टडी में हुई सूरज की मौत को लेकर एसआईटी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया।