Follow Us:

शिमलाः 5 राज्यों के बैंड की धुनों से गुंजा ऐतिहासिक रिज मैदान, 9 टीमों ने बांधा समा

पी. चंद, शिमला |

राजधानी शिमला में उत्तर क्षेत्रीय बैंड प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में देश भर के पांच राज्यों के छात्र छात्राओं की 9 टीमें भाग ले रही है। पंजाब हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ की बैंड की टीमें इसमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को राष्ट्रीय स्तर के बैंड कॉम्पिटिशन में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस बैंड कॉम्पिटिशन का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिलता है। बच्चे नई नई चीजें सीखते है जो आगे चलकर भविष्य निर्माण में लाभदायक साबित होती हैं। शिमला में इस तरह का आयोजन पर्यटन के साथ साथ लोगों के मनोरंजन का भी बेहतर साधन है।