Follow Us:

शिमला: बरोजगार कला अध्यापकों ने किया विधानसभा का घेराव, 1574 खाली पदों को भरने की उठाई मांग

पी. चंद |

बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार कला अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर आज विधानसभा का घेराव किया और प्रदेश सरकार से शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। प्रदेश में पांच हजार अध्यापक प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति के इंतजार में है। कला अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से कला अध्यापकों की एक भी नियुक्ति नहीं हुई है।

उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के मिडल स्कूलों में 1574 कला अध्यापकों के पद खाली हैं जिन्हें सरकार नहीं भर रही है। सरकार आरटी एक्ट का हवाला देकर सौ बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलो में कला अध्यापकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। इसलिए इस शर्त को तुरंत हटाकर कला अध्यापकों की नियुक्ति की जानी चाहिए।

संघ ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत कला के विषय को भी महत्वूवर्ण माना गया है। ऐसे में सरकार को प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा बेरोजगार अध्यापकों को रोजगार देने का बजट सत्र में ही प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नही मानी जाती है तो संघ आमरण अनशन पर बैठेगा।