Follow Us:

शिमलाः योग को घर-घर पंहुचाने की मुहिम शुरू, मार्च में होगी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। इस उद्देश्य से मार्च में राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसके विजेता 24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।  योगासन खेल संघ युवाओं के लिये योग के माध्यम से रोजगार के अवसर जुटाने का प्रयास भी करेगा। योगासन को विगत दिसंबर में केंद्र सरकार द्वारा खेल के रूप में मान्यता प्रदान किए जाने के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय योगासन खेल संघ से संबद्ध हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के संरक्षक एवं चेयरमैन और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर (डॉ.)जीडी शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी।

केंद्र सरकार द्वारा इंडोनेशिया में नियुक्ति के दौरान विश्व के अनेक देशों में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके योग गुरु डॉ. शर्मा ने कहा कि हिमाचल के युवाओं में योग के प्रति बहुत उत्साह है और उन्हें सिर्फ दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने एक विशेष मुहिम के तहत प्रदेश में राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता कराने की तैयारी पूरी कर ली है।  यह प्रतियोगिता आगामी मार्च में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया है। बॉयज सब जूनियर वर्ग 10 से 15 साल तक के छात्र,  बॉयज जूनियर वर्ग में 15 से 20 साल के छात्र और बॉयस सीनियर वर्ग में  20 से 28 साल तक के छात्र होंगे। इसी प्रकार गर्ल्स सब जूनियर वर्ग में 9 से 14 साल तक की छात्राएं गर्ल्स जूनियर वर्ग में 14 से 19 साल तक की छात्राएं वह गर्ल्स सीनियर वर्ग में 19 से 27 साल तक की छात्राएं होंगी ।

प्रतिभागियों की आयु का निर्धारण 31 दिसंबर  2020 के अनुसार किया जाएगा। प्रतिभागियों को दिए गए एकलिंक को भरना होगा और पात्रता हेतु राष्ट्रीय योगासन खेल संघ द्वारा निर्धारित 7 आसनों में सर्वांगासन नटराज आसन, चक्रासन,  पश्चिमोत्तानासन, भू नमन आसन, एकपादशिरासन और अर्धमत्स्येंद्रासन में से किन्हीं पांच आसनों के प्रदर्शन का एक वीडियो बनाकर जो 3 मिनट से अधिक न हो। प्रत्येक आसन में स्थिरता 10 सेकंड की अनिवार्य रहेगी और लिंक पर पंजीकरण और वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी रहेगी। वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके उससे वीडियो का लिंक पंजीकरण लिंक पर अपलोड करना होगा।

6 मार्च तक निर्णयकों द्वारा प्रदेश पात्रता राउंड का निर्णय किया जाएगा जिसमें 30 छात्राएं और 30 छात्र हर वर्ग से लिए जाएंगे। इस प्रकार 180 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो 7 मार्च से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रदर्शन करेंगे। जिन खिलाड़ियों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 3 वर्षों में गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया हो उन खिलाड़ियों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री दी जाएगी। 14 मार्च को  सेमीफाइनल और 21 मार्च को प्रतिभागियों का फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में विजयी  खिलाड़ियों को 24 से 26 मार्च तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।