शिमला नागरिक सभा के नेतृत्व में बुधवार को कुफ्टाधार के लोगों ने बस की मांग को लेकर HRTC के जनरल मैनेजर से मिले। गुस्साए लोगों का कहना है कि शहर के साथ लगते कुफ्टाधार क्षेत्र की जनता को सुबह के समय बस सेवा न होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर सुबह के समय जब बच्चों को स्कूल जाना होता है।
नागरिक सभा ने HRTC के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि क्षेत्र के लिए तुरंत बस सुविधा शुरू की जाए। यदि जल्द ही सुबह के समय बस सेवा शुरू नहीं की गई तो नागरिक सभा क्षेत्र के सभी निवासियों को लामबंद कर चक्का जाम करेगी।
लोगों का कहना है कि जो बस कुफ्टाधार पहुंचती है तब तक वह पूरी तरह से भरी होती है और कुफ्टाधार स्टेशन पर नहीं रूकती है। जिस कारण सुबह के समय स्कूली बच्चों और अभिभावकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, एचआरटीसी विभाग ने आश्वासन दिया है कि कुफ्टाधार के लिए एक सप्ताह के अंदर अतिरिक्त बस चलाई जाएगी और बस सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगें।