Follow Us:

शिमलाः सिटी ट्रैफ़िक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट की बैठक, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की अध्यक्षता

पी. चंद, शिमला |

राजधानी शिमला में लोगों को ट्रैफिक जाम से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान को लागू करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। आज से इस प्लान के पहले चरण को शुरू किया गया है। इसको लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। पहले चरण के तहत पुलिस केवल ट्रैफिक को रेगुलेट करने का कार्य करेगी।

शिमला में 15 फरवरी से स्कूल खुलने हैं। ऐसे में शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम स्कूल और कॉलेज खुलने के बाद ही लगता है। पुलिस स्कूल खुलने से पहले ही इस प्लान को लागू कर देगी ताकि लोगों को जाम में परेशान न होना पड़े। इसके लिए पुलिस ने शहर में करीब 20 ऐसे प्वाइंट चिह्नित किए हैं जहां पर ज्यादा जाम लगता है। इनमें कई चौक को नए सिरे से डिजाइन करने का काम शुरू हो चुका है। जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता तब तक यहां पर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। पुलिस ने इसके लिए निजी विश्वविद्यालय को भी नॉलेज पार्टनर बनाया है।