मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज करोना की दूसरी डोज भी लगवा ली। शिमला के दीन दयाल अस्पताल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोना की दूसरी डोज ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोग एतिहात बरतें और नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि 18 से उपर की उम्र के लोगों को पहली मई से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सभी लोगों को ये टीका फ्री लगाने का फैसला लिया है।