Categories: हिमाचल

शिमला: कोरोना के चलते दुर्गा पूजा सीजन भी हिमाचल पर्यटन उधोग के हाथ से खिसका

<p>पर्यटन व्यवसाय को COVID 19 के कारण गर्मियों के सीजन गंवाने के बाद बंगाल से टूरिस्टों के शिमला न आने के कारण एक और बड़ा झटका लगा है। दुर्गा पूजा हॉलीडेज के दौरान बंगाल और गुजरात के पर्यटकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। इस बार हावड़ा से कालका ट्रैन न चलने के कारण इसका सीधा असर होटलों और अन्य पर्यटन से जुड़ी इकाइयों पर पड़ा है। हर वर्ष इस दौरान होटलों की ऑक्यूपेंसी 70 % से 80 % तक रहती थी। लेकिन इस वर्ष यह घटकर 15 % से 20% तक रह गई है। दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अधिक पर्यटक वेस्ट बंगाल से हिमाचल आते हैं और शिमला तक रेल संपर्क होने के कारण यह पर्यटक अपनी हिमाचल की यात्रा शिमला से ही प्रारंभ करते है।&nbsp;</p>

<p>बंगाल से आने वाले पर्यटक बहुत ही व्यवस्थित पर्यटक हैं वह अपना पूरी यात्रा प्रारंभ करने से पहले ही पूरी बुकिंग्स जैसे अपनी टिकट्स बुकिंग, होटल बुकिंग और घुमने के लिए सभी व्यवस्खा करके ही आते हैं। हमने काली बड़ी की मैनेजमेंट से जुड़े कुछ व्यक्तियों से बात की तो उनका कहना है कि बंगाल से पर्यटकों का शिमला की और रुख न करने और कोरोना महामारी के चलते काली बड़ी मैनेजमेंट ने मार्च 2021 तक पर्यटकों के लिए कमरे न खोलने का फैसला लिया है।&nbsp;</p>

<p>इसी प्रकार दीपावली के आस पास नवरात्रि हॉलीडेज के दौरान गुजरात से पर्यटकों का आगमन का हिमाचल की होटलों की ऑक्यूपेंसी बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहता है। इस सीजन के दौरान गुजरात से बहुत से ग्रुप हिमाचल की और रुख करते है। हमारी बात गुजरात ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन से हुई तो उन्होंने बताया कि SOP के हिसाब से मौजूदा निर्धारित बसों की सिटिंग कैपेसिटी के कारण हिमाचल के पैकेज का रेट दोगुना हो जाता है । इसीलिए ग्रुप्स को हिमाचल में लाना सही नहीं है।&nbsp;</p>

<p>इसका भी सीधा असर आने वाले नवरात्रि हॉलीडेज के दौरान हिमाचल के पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा क्योंकि दीपावली के दौरान गुजरात तथा महाराष्ट्र से बहुत अधिक मात्रा में पर्यटक हिमाचल में घूमने आते हैं। गुजरात ट्रेवल एजेंट्स का तर्क है वह रास्ते में कोई और सवारी को नहीं बैठते जो पर्यटक गुजरात से चलतें है वही पर्यटक गुजरात वापस उसी में जातें है। यदि बसों में उत्तराखंड की तर्ज पर 100% सीटिंग कैपेसिटी पर चलाने की अनुमति दी जाए तभी ग्रुप्स को हिमाचल में लाना संभव हो सकता है। हमारा सरकार से आग्रह है कि टूरिस्टों के लिए बसों की सिटींग कैपेसिटी उत्तराखंड की तरह 100% निर्धारित की जाए ताकि आने वाले समय मे गुजरात से आने वाले ग्रुप्स हिमाचल का रुख कर सकें और कुछ न कुछ गुजरात से आने वाले टूरिस्टों का लाभ हिमाचल के पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को मिल सके।&nbsp;</p>

<p>इसके आलावा रोड और एंट्री टैक्स में भी टूरिस्ट वाहनों को छूट देनी चाहिए ताकि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। हिमाचल में गर्मियों के सीजन का प्रारंभ मार्च के महीने से गुजरात और महाराष्ट् से आने वाले पर्यटकों से ही होता है। यदि समय रहते उचित कदम न उठाएं गए तो आने वाले गर्मियों के सीजन पर भी इसका असर पड़ सकता है। क्योंकि अभी से गुजरात के ट्रेवल एजेंट्स अपने पैकेज फ्लोट करतें तथा पब्लिसिटी शुरू करते है।</p>

<p>वहीं, होटल कारोबारियों का कहना है कि हिमाचल के पर्यटक उद्योग पहले ही बहुत मार झेल रहा है । होटलों की ऑक्यूपेंसी बहुत ही कम चल रही है । इसी कारण होटलों के फिक्स्ड खर्चे भी निकल नहीं पा रहे है। हमारा सरकार से अनुरोध है कि सभी पर्यटन इकाइयों को स्टेट कॉपरेटिव बैंक के माध्य्म से बिना किसी शर्त के वर्किंग कैपिटल लोन मोहईया करवाये जाए, आने वाले मार्च 2021 तक &nbsp;प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जाए, गार्बेज फी को प्रति कमरे के हिसाब से घरेलू दर पेर वसूला जाए, बिजली के बिलों में लगने वाले फिक्स्ड डिमांड चार्जेज माफ् किये जायें और सभी प्रकार की फीस से मुक्त किया जाए । इसके अलावा लोकडौन पीरियड की गार्बेज फी तथा प्रॉपर्टी टैक्स तुरंत माफ &nbsp;की जाए। यदि समय रहते होटल और अन्य पर्यटक इकाइयों को सरकार द्वारा मदद न कि गई तो पर्यटन इकाईयों की बन्द होने की नौबत आ सकती है।</p>

Samachar First

Recent Posts

अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा Miss India Worldwide का ताज

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Washington: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस…

49 mins ago

27 या 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी कब है? जानें

  Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में आश्विन मास की पहली एकादशी व्रत का…

57 mins ago

दोपहर 12 बजे हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक: क्या होंगे प्रमुख निर्णय?

  Shimla:  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की…

1 hour ago

आज का ज्योतिषीय प्रभाव

आज का राशिफल 20 सितम्बर 2024, शुक्रवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले,…

1 hour ago

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

15 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

16 hours ago