शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐरा होम के समीप गिरे चार मंजिला मकान से हुए नुक्सान का जायजा लिया । इस मौके पर उन्होंने वहीं उपस्थित अधिकारियों को बंद पड़े रास्ते को जल्द से जल्द सुचारू करने के आदेश दिए और स्थानीय जनता को तब तक के लिए वैकल्पित मार्ग का प्रयोग करने का आग्रह किया ।
वहीं, शिक्षा मंत्री ने गिरे हुए पेड़ों को काटने के आदेश दिए ताकि इससे होने वाले अतिरिक्त नुक्सान को रोका जा सके । इस अवसर पर नगर निमम महापौर सत्या कौंडल,उप महापौर शैलेन्द्र चैहान,स्थानीय पाषर्द विदुषी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज, माम राज पुंडीर विशेष कार्यकारी अधिकारी,शिमला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा,वनमण्डलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।