पहाड़ों की रानी शिमला में वीरवार को चार दिवसीय शिमला फेस्ट शुरू हो गया है । प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला फेस्ट में पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । पहली सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय नृत्य की झलक भी देखने का मिली। फेस्ट में फ्रांस की रहने वाली ऐनी चोमटी और देवयानी ने भरत नाट्यम प्रस्तुत कर शास्त्रीय नृत्य की झलक दिखाई। भरत नाट्यम देखकर दर्शक दर्शको का खूब मनोरजन किया। इसके अलावा स्थनीय कालकारो और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शिमला में पानी के संकट की भेंट चड़ा शिमला अंतर्राष्टीय समर फेस्टिवल की जगह जिला प्रशासन इस बार शिमला फेस्ट का आयोजन कर रहा है। वीरवार को पहली संध्या पर सांकृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया। फेस्ट में प्रदेश के राज्यपाल ने फेस्ट का शुभ्रम्भ किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला फेस्ट के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और कहा की हिमाचल सहित देश के अन्यो राज्यों की संस्कृति को कलाकरों द्वारा जन मानसं तक पहुचाया जायेगा उनोहने कालकारो से सामजिक सुधार की दृष्टी से और बेटियों की सुरक्षा पर्यवरण पर चिंतन करने के लिए आग्रह भी किया।