Categories: हिमाचल

शिमला: कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट लॉन्च, CM ने किट की गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

<p>हिमाचल के कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट लॉन्च की गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ से इस कीट का शुभारंभ किया और विभिन्न जगहों के लिए कोरोना किट की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। होम आइसोलेशन किट में काढ़ा, च्यवनप्राश, ज़िंक, विटामिन सी जैसी औषधियां है। आयुष व स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त प्रयास से ये किट बनाई गई है। क्योंकि हिमाचल में अस्पतालों से कई गुणा मरीज़ घरों में है। उन मरीज़ों के लिए ये किट दी जाएगी।&nbsp;</p>

<p>इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ई संजीवनी और ई कोविड केअर कार्यक्रम का भी आज शुभारंभ किया गया। ई संजीवनी स्पेशल ओपीडी के माध्यम से एम्स बिलासपुर के 70 डॉक्टर भी कोरोना में अपना सहयोग देंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना का शुरुआती दौर जब आया तो देश व प्रदेश में इससे लड़ने के लिए ज़रूरी सुविधाएं नहीं थी। हिमाचल में पहला मामला जब आया तो तीन दिन बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लेकिन एक साल बाद हिमाचल के अस्पतालों के मूलभूत सुविधाओं में काफ़ी वृद्धि हुई है।</p>

<p>आज 18 लाख से ज़्यादा टेस्ट हिमाचल में हो चुके हैं। 1 लाख 75 हज़ार 384 अभी तक के कुल मामलों में 1 लाख 16 हज़ार मामले दूसरी लहर में सामने आए। यानी कि दूसरी लहर बड़ी तेजी से बढ़ी। केंद्र से हिमाचल को हर संभव मदद मिली। हिमाचल प्रदेश ने कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर तक तैयारियां की। आज ऐसा कोई कोरोना मरीज़ जिसको अस्पताल में बेड न मिला हो। सरकार 5 हज़ार बेड तक क्षमता बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। राधा स्वामी सत्संग व्यास ने इसमें बहुत बड़ा सहयोग दिया। 2800 D type सिलिंडर को 6 हज़ार तक बढ़ाया है। ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की कमी नहीं है। पिछले साल हिमाचल के अस्पतालों में सिर्फ़ 50 कार्यशील वेंटिलेटर थे जो बढ़कर अब 700 हो गए हैं। जिनमें से 450 वेंटिलेटर काम कर रहे है। हिमाचल को अब 15 मीट्रिक टन की जगह 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है। 10 मीट्रिक टन की अतिरिक्त मांग केंद्र से की गई है।</p>

<p>दूसरी लहर में हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े जबकि मृत्यु दर 1.5 फ़ीसदी हो गई है। जो कि देश भर में सबसे अधिक है। 25 फ़ीसदी पॉजिटिविटी रेट हो गया। पहले चरण में 982 लोगों की कोरोना से मौत हुई जबकि दूसरी लहर में 1656 लोगों की मौत हो चुकी है। 21 मई तक हिमाचल में 2638 मौत हो चुकी है। कोरोना के साथ मृत्यु दर लगभग तीन गुना बढ़ गई। 31519 एक्टिव केस है। हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 3192 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। इस सबके बीच अच्छी बात ये है कि हिमाचल 31 फ़ीसदी वैक्सीनेशन के साथ देश भर में पहले नंबर पर है।</p>

Samachar First

Recent Posts

Mandi News: नवरात्रों में माता बगलामुखी मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, भक्तों की मनोकामनाएं हो रही हैं पूर्ण

Baglamukhi Temple  : सदर विधानसभा क्षेत्र के तुंगल में स्थित प्रसिद्ध देवी माता बगलामुखी मंदिर…

21 mins ago

Pakistan News: शादी की मनाही पर लड़की ने परिवार को दिया जहर, 13 की मौत

Pakistan family poisoned murder : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक दिल दहला देने वाली…

27 mins ago

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अचानक किया IGMC शिमला का निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक

CM Sukhu visits IGMC Shimla:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार सुबह 7:00…

47 mins ago

नवाचार को बढ़ावा दे रहा एटीसी शाहपुर

नवीन तकनीक और प्रौद्योगिकी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम Kangra:  उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र…

18 hours ago

हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती: निगेटिव मार्किंग के साथ फिजिकल और लिखित परीक्षा में कड़ी शर्तें, विस्‍तार से जानें

Himachal:  हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में…

19 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तीन हादसों में दो की मौत, दो घायल

मंडी में करंट लगने से युवक की मौत कुल्लू में वोल्वो बस और कार की…

19 hours ago