हिमाचल के अस्पतालों के कोरोना वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं जाएं। ताकि मरीज़ों के तमीरदार अपने परिजनों की स्थिति को जान सकें। कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया सरल की जाए और जो टेस्ट हो उनकी रिपोर्ट जल्द आनी चाहिए। जिससे मरीज़ को पता चल पाए कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। साथ ही उनका ईलाज़ भी जल्द शुरू हो सके। हालांकि सरकार के साथ साथ कई स्वयंसेवी संस्थाएं मरीजों की मदद कर रही है। लेकिन अभी भी व्यवस्था में कुछ खामियां है जिनको दूर करना ज़रूरी है।
ये बात समाज सेवी संस्था MATAC के चेयरमैन सुमित शर्मा ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि संस्था कोरोना काल में मरीजों की मदद में जुटी हुई है। जरूरतमंद कोरोना प्रभावितों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के अलावा घर – घर सहायता पहुंचा रही है। इसी काम को करते करते उन्हें सिस्टम में खामियां नज़र आई जिनको उजागर कर रहे हैं। सरकार सच में कोरोना मरीजों का जीवन बचाना चाहती है तो टेस्टिंग से लेकर ईलाज़ की प्रक्रिया को पारदर्शी व सरल बनाना चाहिए।