Follow Us:

एक्शन मोड में मेयर, अधिकारियों के साथ पानी की लीकेज बन्द करवाने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच रहे

|

राजधानी शिमला में जगह-जगह पानी की पाइप लीक होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है वही पानी की बर्बादी रोकने को लेकर नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान एक्शन मोड़ पर आ गए है ओर अधिकारियों के साथ ग्राउंड जीरो पर पहुच कर लीकेज बन्द करवाने के निर्देश दे रहे है।नवबहार ओर टोलेंड के बाद शुक्रवार को महापौर कैथू पहुचे। यहां पर जेल के साथ ही पानी की लीकेज हो रही है और काफी पानी बर्बाद हो रहा है। महापौर ने मौके पर जल निगम के अधिकारी भी तलब किए और लीकेज को जल्द बन्द करने के निर्देश दिए।इस दौरान उप महापौर उमा कौशल ओर स्थनीय पार्षद उर्मिल कश्यप आलोक पठानिया भी मौजूद थे।

महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में कई क्षेत्रों में पानी के पाइप में लीकेज की शिकायतें आ रही है और वे खुद मौके पर जा रहे है और जल निगम के अधिकारी भी तलब किए जा रहे है और इस लीकेज को बन्द करने के निर्देश दिए जा रहे है। कैथू में जेल के पास पानी की लीकेज की शिकायत स्थानीय पार्षद द्वारा की गई थी और आज मौके पर पहुचे है और इस लीकेज को बन्द करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शहर में पानी का संकट रहता है और हजारों लीटर पानी ऐसे ही लीकेज से बर्बाद हो रहा है। यदि इस लीकेज कक बन्द कर दिया जाए तो शिमला शहर में पानी की कोई कमी नही रहेगी।