Follow Us:

शिमला के चलौंठी में भूस्खलन से चार मंजिला भवन को खतरा

|

राजधानी शिमला बारिश के बाद लैंडलाइन की घटनाएं शुरू हो गई है। बीते दिन हुई बारिश के बाद संजौली के चलौंठी क्षेत्र में भूस्खलन से चार मंजिला भवन को खतरा पैदा हो गया है। नगर निगम ने इस भवन में रहने वाले नौ परिवारों को शिफ्ट करवा दिया है। भूस्खलन से भवन परिसर में दरारें आ गई हैं। जियालाल हाउस नाम से बना यह भवन कांता ठाकुर का है। भवन मालिक के अलावा इस भवन में आठ किरायेदार भी रह रहे थे। बारिश के बाद भवन की नींव के पास भूस्खलन हो गया, जिससे इसे खतरा पैदा हो गया। सूचना मिलते ही नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें पुलिस समेत मौके पर पहुंचीं। भवन परिसर में दरारें देखने के बाद इसे तुरंत खाली करने के आदेश दिए गए।

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि संजौली के चलौंठी चार मंजिला भवन के साथ लैंड स्लाइड हुआ था जिसके चलते इस भवन को भी खतरा पैदा हो गया था जिसको देखते हुए इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है और फिलहाल जो इस भवन में रह रहे हैं उन्हें वहां से शिफ्ट किया गया है।

वहीं उन्होंने कहा कि बरसात से निपटने को लेकर नगर निगम तैयार है और खासकर नालों की सफाई पहले ही करवा दी गई है इसके अलावा जो खतरनाक पेड़ हैं उनको भी निरीक्षण किया जा रहा है और उन्हें काट दिया जाएगा।