Follow Us:

शिमला: नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा ने सह-आयुक्त बीआर शर्मा के समक्ष रखी वार्ड की विभिन्न समस्याए

पी. चंद |

शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णानगर ने कृष्णा नगर वार्ड में सह आयुक्त बीआर शर्मा के पहुंचने पर उनका आभार जताया. साथ ही साथ वार्ड की विभिन्न समस्याओं को भी प्रमुखता से बताने का कार्य किया.
नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्ण नगर द्वारा पिछले कल नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली को ज्ञापन सौंपा गया था. ज्ञापन के माध्यम से कृष्णा नगर वार्ड में लोगों के विभिन्न समस्याओं को नगर निगम प्रशासन के समक्ष रखा गया.
उसके चलते आज नगर निगम शिमला के सह आयुक्त बीआर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम शिमला की पूरी टीम कृष्णा नगर वार्ड में दौरा करने पहुंची साथ ही साथ लोगों से विभिन्न समस्याओं के बारे में भी जाना.
नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर की संयोजक सोनिया सभरवाल ने कहा कि इससे पूर्व भी लगातार विभिन्न समस्याओं को नगर निगम प्रशासन के समक्ष रखते हैं. परंतु नगर निगम प्रशासन द्वारा उन समस्याओं के समाधान हेतु कोई भी प्रयास आज तक नहीं किया गया. जिसके चलते लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना आजतक करना पड़ रहा है.
वहीं, दूसरी ओर शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी के सह संयोजक अमित कुमार ने कहा कि पिछले कल नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात की गई. साथ ही साथ उनसे यह आग्रह किया गया था कि वह वार्ड में आकर जनता की विभिन्न समस्याओं के बारे में जाने जिसके चलते आज नगर निगम शिमला की टीम वार्ड में पहुंची.
स्थानीय लोगों ने भी वार्ड में नालों के चैनेलाइजेशन,रास्तों के ना होने,कूड़े की समस्या, पार्क में बच्चों के झूले दोबारा लगाने आदि मांगों को नगर निगम प्रशासन के समक्ष रखा.
नगर निगम शिमला के सह आयुक्त बीआर शर्मा ने यह आश्वासन दिया. कि वह जल्द से जल्द लोगों के विभिन्न समस्याओं को सुलझाने का कार्य करेंगे साथ ही साथ विभिन्न अधिकारियों को उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए. कि जनता के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करें.