Follow Us:

शिमला: चुनाव आयोग द्वारा “पैडल फॉर डेमोक्रेसी” रैली का शुभारंभ

desk |

चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जागरूकता के दृष्टिगत “पैडल फॉर डेमोक्रेसी” रैली का शिमला के रिज मैदान से शुभारंभ, चुनाव प्रचार वाहन का भी शुभारंभ।

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों के में मतदाता प्रतिशतता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं इसी कड़ी में आज प्रदेश के 10 जिलों में साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से “पैडल फॉर डेमोक्रेसी” साइकिल रैली का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा किया गया । इस अवसर पर मनीष गर्ग ने कहा कि 1 जून को होने वाले चुनाव में हिमाचल प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना चुनाव आयोग का लक्ष्य है.

जिसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और मतदाताओं को चुनाव के समय में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40% से अधिक की विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए होम वोटिंग प्रक्रिया 75% पूरी हो चुकी है।

मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में होम वोटिंग की प्रक्रिया जारी है जिसमें अब तक 75 प्रतिशत मतदान पूरा हो चुका है जिसमें पिछले कल तक 34 हजार से अधिक लोगों ने घरों से मतदान की सुविधा के तहत मतदान किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अधिकतर लोग बूथ पर जाकर ही मतदान करने की प्राथमिकता दिखाते हैं.

जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 50% बुजुर्गों ने होम वोटिंग की सुविधा को अपनाया है । इसी प्रकार 40% से अधिक विकलांगता वाले लोगों में भी 25% मतदाताओं ने ही घर से वोटिंग करना चुना है । मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज प्रदेश के 10 जिलों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।