Follow Us:

एक लिंक… और 16 लाख गायब ! सेवानिवृत्त कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी

➤ शिमला के मशोबरा में सेवानिवृत्त कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी का मामला
➤ लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के बहाने 16 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी
➤ ढली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


मशोबरा क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी पद्म देव से ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि जालसाजों ने लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने का झांसा देकर उनके फिक्स्ड डिपॉजिट से 16,01,030 रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर ढली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पद्म देव के अनुसार, 17 नवंबर की रात करीब आठ बजे उन्हें अज्ञात नंबर 9332882749 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें एक वॉट्सऐप लिंक भेजा, जिसमें “पीएनबी वन एपीके” नामक फाइल थी। लिंक खोलकर लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने को कहा गया।

अगले दिन जालसाज ने दोबारा वॉट्सऐप कॉल किया और बातचीत के दौरान वह पीड़ित के मोबाइल डेटा को एक्सेस करने में सफल रहा। कॉल के दौरान उन्हें 3–4 ओटीपी आए, हालांकि पीड़ित का दावा है कि उन्होंने कोई ओटीपी साझा नहीं किया।

इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर अचानक एक बड़ा डेबिट मैसेज आया और अन्य मैसेज आना बंद हो गए। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनके फिक्स्ड डिपॉजिट से 16 लाख रुपए से अधिक की राशि पंजाब नेशनल बैंक सुन्नी की एक खाता संख्या में ट्रांसफर कर ली गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।