Follow Us:

शिमला में सड़क धंसने पर फोरलेन कंपनी पर FIR

➤ भट्टाकुफर में अवैज्ञानिक निर्माण से सड़क धंसी, 13 वर्षीय छात्रा घायल
➤ शिकायत पर फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज
➤ उपायुक्त ने मौके पर निरीक्षण कर कार्य पर लगाई रोक



राजधानी शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में फोरलेन निर्माण के दौरान हुई अवैज्ञानिक कटिंग और खुदाई पर विवाद बढ़ गया है। सड़क धंसने और स्कूली छात्रा के घायल होने की घटना के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह घटना शनिवार सुबह की है जब अचानक सड़क धंसने से वहां बड़ा गड्ढा बन गया। इसी दौरान एचआरटीसी की बस स्कूली बच्चों को लेने पहुंची और उसका टायर गड्ढे में फंस गया। बच्चों को बस में चढ़ाया जा रहा था, तभी 13 वर्षीय छात्रा अव्रिल दिप्ता संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिर गई। उसे घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से बाहर निकाला

शिकायतकर्ता 75 वर्षीय धर्म दास ने आरोप लगाया है कि नेशनल हाईवे परियोजना के तहत बनाई जा रही चार लेन की टनल में कंपनी द्वारा खुदाई अवैज्ञानिक और असुरक्षित तरीके से की जा रही है। उनका कहना है कि लगातार कंपन और तेजी से कटिंग के कारण आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं और लोग घरों में रहने से डर रहे हैं।

घटना के बाद उपायुक्त शिमला ने मौके पर निरीक्षण किया और स्थिति को गंभीर मानते हुए फोरलेन निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। साथ ही एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।