Follow Us:

शिमला: परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर SFI ने विवि परिसर में किया शव धरना प्रदर्शन

पी. चंद शिमला |

छात्र संगठनों के विरोध के बावजूद कारोना काल में हिमाचल प्रदेश में यूजीएसी के नियमों के तहत यूनिवर्सिटी में 17 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसके ख़िलाफ़ एसएफआई मोर्चा खोले हुए है। एसएफआई ने हिमाचल विश्वविद्यालय परिसर में शव के रूप में लेटकर शव धरना किया। छात्र विवि परिसर में अपने ऊपर चादर डालकर लेट गए।

एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल विवि यूजीएसी की गाइडलाइंस के तहत 17 अगस्त से परीक्षाओं को आयोजित करने जा रही है। जोकि कोविड-19 के नियमों के विपरीत है। इसमें ये भी शर्त रखी गई है कि बाहर से परीक्षा देने आने वाले छात्रों को कोविड-19 की नेगटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। जब अनलॉक-3 चल रहा है तो फ़िर रिपोर्ट की क्या जरूरत है। वैसे भी हिमाचल में निज़ी लैब में टैस्टिंग नहीं हो रही है।