विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सोमवार को विधानसभा सचिवाल परिसर को दौर किया और आगामी बजट सत्र को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिसर में चल रहे कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि विधान सभा सचिवालय सत्र आयोजन के लिए पूरी तरह से सजग और सक्षम है।
परमार ने कहा कि बजट सत्र के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न भी काफी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि बजट सत्र एक महत्वपूर्ण सत्र है और सभी सदस्यों को सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करना चाहिए। प्रश्नों और चर्चा के माध्यम से इन्हें प्रमुखता से उठाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।