Follow Us:

शिमला: स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 अवार्ड घोषित, प्रथम वर्ग में हिमाचल ने पाया छठा स्थान

पी. चंद शिमला |

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा आज स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 अवार्ड घोषित किए गए हैं। जिसमें हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 की तुलना में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेशों की रैंकिंग दो वर्गों में विभाजित की गई थी, जिसमें प्रथम वर्ग की रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश ने छठा स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में इस वर्ग में प्रदेश का 20वां स्थान था। इस वर्ग में हिमाचल प्रदेश सहित झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, गोवा, तेलंगाना, नागालैंड, मणिपुर, अरूणांचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिंजोरम, मेघालय व केरल राज्य शामिल थे।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों की रैंकिंग भी दो वर्गों में की गई। इनमें 382 शहर शामिल है, जिनमें शिमला शहर को 65वां रैंक प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले वर्ष शिमला को 128वां रैंक प्राप्त हुआ था। इसी प्रकार 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या तक के पहले 200 शहरों में हिमाचल प्रदेश के पांच शहर सम्मिलित हुए हैं, जिनमें नाहन, सोलन, मंडी, बद्दी और पांवटा साहिब शामिल है। उन्होंने कहा कि 25 हजार जनसंख्या तक के शहरी स्थानीय निकायों की रैंकिंग में हिमाचल के 48 अन्य शहरों को भी अच्छी रैंकिंग प्राप्त हुई।