Shimla Water Supply: नगर निगम शिमला शहरवासियों को 24 घंटे पानी की सुविधा देने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। सतलुज नदी से शिमला तक पानी लाने की परियोजना जून तक पूरी होने की संभावना है। इस संबंध में महापौर सुरेंद्र चौहान ने पेयजल और बिजली बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
66 केवी ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा
महापौर ने बताया कि परियोजना के तहत 22 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 66 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे शहर में सुचारू जलापूर्ति संभव हो सके। इस योजना के पूरा होने से शहरवासियों को लगातार पानी उपलब्ध होगा।
नगर निगम बजट पर काम शुरू
नगर निगम ने वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार के बजट में आय के स्रोत बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा,
- पार्किंग व्यवस्था और खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा।
- सफाई कर्मचारियों का जीवन और एक्सीडेंटल बीमा सुनिश्चित किया जाएगा।
- शहरवासियों पर करों का अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
कलाकारों के भुगतान पर आश्वासन
विंटर कार्निवाल में कलाकारों की भुगतान देरी पर महापौर ने कहा कि जल्द ही सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया जाएगा।