Follow Us:

शिमला: क्रिसमस डे पर पर्यटकों का हुजूम, बर्फबारी की आस नहीं हुई पूरी

पी. चंद |

शिमला शहर के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया. शिमला शहर की पहचान व प्रतीक क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. 40 साल बाद क्रिसमस पर एबीसीडीईएफ जैसे म्यूजिक वाली चाइम्स बेल भी बजाई गई.
बताया जाता है कि जब इशू मसीह का जन्म हुआ तो मसी लोग उन्हें ढूंढने निकले थे, जब इशू मिले थे तो यह बेल बजाई गई थी. क्रिसमस डे पर शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. काफी तादाद में भारी राज्यों से पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए शिमला पहुंचे हैं.
बता दें कि पर्यटकों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद है, लेकिन मौसम के मिजाज़ की वजह से पर्यटक भी मायूस हैं.
शहर के होटल भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम जैसी समस्या भी पैदा हो गई है. दिन भर सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. क्रिसमस को लेकर शहर के सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं.
ऑनलाइन ही 90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. वीकेंड पर काफी तादात में शिमला पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश है. हालांकि कोविड-19 के खतरे की आशंका को देखते हुए सरकार ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.