Follow Us:

शिमला: प्रदेश में फिर तेवर बदलेगा मौसम, 5-6 मार्च के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में एक बार फिर से मौसम अपने तेवर बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 5 और 6 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 5 मार्च के लिए यलो अलर्ट जबकि छह मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 मार्च को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी  जबकि मंध्यम पर्वतीय क्षत्रों और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जाती है। जबकि ऑरेंज अलर्ट में प्रशासन को किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा जाता है।