➤ रोहड़ू उपमंडल में 19 साल के युवक की संदिग्ध हालात में मौत
➤ पुलिस को चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज की आशंका
➤ एक वर्ष में शिमला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के 242 केस दर्ज, 530 गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल रोहड़ू लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज का मामला मान रही है। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
पुलिस ने युवक की पहचान गोपनीय रखी है। जानकारी के अनुसार, उसकी तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन या साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस हर एंगल से गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं में चिट्टे जैसी खतरनाक ड्रग का चलन बढ़ना गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस लगातार नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है।
शिमला जिला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में 242 नशा तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं और 530 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए कई आरोपी अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी गैंगों से जुड़े बताए जाते हैं। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से चिट्टे की सप्लाई की आशंका को देखते हुए पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी कड़ी कर रही है।



