हिमाचल प्रदेश की उदीयमान गायिका और राज्य चुनाव विभाग की 'यूथ आइकॉन' मुस्कान अपने सुरों का जादू अमेरिका में बिखेरेगी। उमंग फाउंडेशन से जुड़ी दृष्टिबाधित मुस्कान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए (संगीत) की मेधावी छात्रा है। वह अमरीका की यात्रा पर गई है। वहां, वह दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में इस्तेमाल हो रही नई टेक्नोलॉज़ी की जानकारी भी प्राप्त करेगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि संस्थान को मुस्कान पर गर्व है।
अमरीका के कई राज्यों में वह कार्यक्रमों में गीत प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि गायन के क्षेत्र में मुस्कान की उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखकर बंगलौर की संस्था समर्थनम ट्रस्ट फ़ॉर डिसेबल्ड ने उसे अमरीका में हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए चुना। उसके साथ दक्षिण भारत की तीन दृष्टिबाधित एवं दो बधिर छात्राएं भी गईं हैं जो नृत्य प्रस्तुत करेंगी।