अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में हिमाचल की बेटी प्रीति किमटा लखपति बनकर लौटी हैं। प्रीति ने सोमवार को इस शो में लगभग साढ़े 6 लाख का इनाम जीता। ठियोग की रहने वाली प्रीति ने अमिताभ बच्चन को अपने बगीचे के ऑर्गेनिक सेब भी भेंट किए।
प्रीति किमटा ठियोग के देहा बलसन गांव में एक टीचर के रूप में कार्यरत हैं। 38 साल की प्रीति की शादी हिमाचल प्रदेश के किशौर गांव में हुई। वह संधु सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीजीटी नॉन मेडिकल के तौर पर सर्विस कर रही हैं। प्रीति के इनाम जीतने पर न केवल उनके घरवाले, बल्कि गांव के लोग भी बहुत खुश हैं। प्रीति कई पड़ावों को पार कर केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच पाई।
प्रीति के पति ओम प्रकाश, माता-पिता और बेटी उनकी इस उपलब्धि पर फक्र महसूस कर रहे हैं। इससे पहले में KBC में मंडी की दिव्या गुप्ता भी भाग ले चुकी हैं। मंडी के सुंदरनगर की दिव्या गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय धर्मशाला में तैनात हैं।