➤ जोगिंदरनगर के शिवम ठाकुर का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन
➤ हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू कश्मीर में खेलेंगे
➤ क्षेत्र व विद्यालय में खुशी का माहौल, निदेशक व अभिभावकों ने दी शुभकामनाएं
जोगिंदरनगर क्षेत्र के असेंट पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शिवम का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए हुआ है, जो पूरे क्षेत्र और विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उनकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे जोगिंदरनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शिवम अब हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उनके चयन से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
विद्यालय निदेशक लक्की ठाकुर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि शिवम की मेहनत और समर्पण ने साबित कर दिया है कि गांव-क्षेत्र के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन, अध्यापक वर्ग और अभिभावकों ने भी शिवम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस सफलता ने साबित किया है कि हिमाचल की धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यदि मेहनत व मार्गदर्शन सही हो तो बच्चे हर स्तर पर चमक सकते हैं। शिवम ठाकुर अब क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।



