Nouhli School Annual Function: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान संगम पाठशाला चाभ भराडू और केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नौहली के मेधावियों को भी पारितोषिक वितरित किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक अभिभावकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाचार्य मंजुला शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि मनोज कुमार ने कहा कि सालाना समारोह संस्थान का आइना होता है जिसमें बच्चों की वर्ष भर की गतिविधियां अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की जाती है। उन्होंने पुरस्कार से नवाजे गए मेधावियों को बधाई दी।
इस मौके पर रीमा देवी, प्रोमिला देवी, हंसा देवी, हरी सिंह, रीता देवी, गंगवीर कुमार, अनिल राणा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, स्कूल स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।
इन्हें मिला सम्मान: कार्यक्रम के दौरान रविंद्र नाथ टैगोर को बेस्ट हाउस और स्कूल की छात्रा शिवानी को बेस्ट स्टूडेंट आफ द इयर के खिताब से नवाजा गया। मानवी, हिमांशू ठाकूर, तानवी, रीतिका, वेदांशी ठाकर, जानवी, शिवानी देवी, अनवी, टारिया, नीतिका, शरीका, मधु, सकिना ठाकुर, रजनी, स्वाती, रिशिका, अरनव, तनीशा ठाकुर, अंजली, शुभम कटारिया, सुख राज, अंजली, प्रेरणा, अक्षय कुमार, कशिश, सुमित कुमार, रिया ठाकुर, रवि, निखिल, मानवों, कार्तिक भारद्वाज, शिवानी, यादव, अभिषेक, आरव, आर्दश यादव, सुख राम, कृश ठाकर, अर्जुन, राजन, रोहित, विजय, रिशिका, सुमित, दुर्गा दास, अदित्य, शिवांशी, कमल किशोर, रजनी, काव्या ठाकुर को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Himachal Pradesh Youth Congress: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के आंतरिक चुनावों के परिणाम घोषित…
Rahul Gandhi BJP Conspiracy: कांग्रेस के प्रदेश पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने गृह मंत्री…
शिमला के चमियाणा अस्पताल में सोमवार से शुरू होगी 6 ओपीडी हाईकोर्ट के आदेश के…
Mandi Divyangjans Empowerment: जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से मंडी…
Sanjauli Mosque Case Hearing: संजौली मस्जिद मामले में मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर कोर्ट चक्कर…
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एचआरटीसी वर्कशॉप में एक बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई। …