Follow Us:

बीस हजार की रिश्वत के साथ एसएचओ गिरफ्तार

desk |

बीस हजार की रिश्वत के लिए हिमाचल के मानपुरा थाने के एसएचओ ने अपना ईमान बेच दिया।
एसएचओ ललित कुमार को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता से एक आपराधिक मामले (criminal cases) के निपटारे की एवज में रिश्वत की मांग की थी। सूचना मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और एसएचओ (SHO) को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने यह कार्रवाई मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे की है।
फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि थाना प्रभारी को पुलिस स्टेशन (police station) में ही काबू किया गया या नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस थाना में ही विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी के खिलाफ पीसी एक्ट-2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर, एसएचओ की गिरफ्तारी की खबर पुलिस महकमे में आग की तरह फैल गई। विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि कार्रवाई जारी है।