Chamba shopkeeper threatened: चंंबा शहर के ओबड़ी क्षेत्र में एक दुकानदार सुनील कुमार को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने तलवार और अन्य हथियार दिखाकर धमकाया। दुकानदार ने इस घटना की सूचना सुल्तानपुर चौकी पुलिस को दी और सी.सी.टी.वी. फुटेज भी पुलिस के हवाले की है। सुनील कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान पर मौजूद था, जब दो गाड़ियां उसकी दुकान के पास रुकीं। गाड़ियों से कुछ लोग बाहर निकले और तलवार सहित अन्य हथियार लेकर उसे धमकाने लगे, जिससे घबराकर उसने दुकान बंद कर दी।
सी.सी.टी.वी. फुटेज में यह भी देखा गया कि एक युवक ने तलवार को जमीन पर पटकते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। सुनील ने बताया कि इससे पहले भी जून माह में, कांगड़ा से लौटते वक्त कालीघार के पास कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और तलाशी के बहाने उससे मारपीट की। इस दौरान उसका मोबाइल और सोने का कड़ा भी छीन लिया गया था, जिसकी शिकायत चुवाड़ी पुलिस थाना में दर्ज है। इसके अलावा, उसे धमकियां दी जाती रही हैं, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने इस बार मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस प्रयासरत है।
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…