Follow Us:

दिसंबर में बन रहा शुक्रादित्य योग: मिथुन, सिंह और तुला की चमकेगी किस्मत

20 दिसंबर को धनु में बनेगा सूर्य–शुक्र का दुर्लभ शुक्रादित्य योग
मिथुन, सिंह और तुला राशियों को धन लाभ, अवसर, सम्मान और आकर्षण का वरदान
➤ करियर, व्यापार, यात्राओं और रिश्तों में मिलेगी बेहतरीन प्रगति


ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शुक्र को अत्यंत प्रभावशाली ग्रह माना गया है। सूर्य जहां मान–सम्मान, नेतृत्व और ऊर्जा का कारक है, वहीं शुक्र सुख–सौभाग्य, आकर्षण, कला और भौतिक सुविधाओं का प्रतिनिधि है। जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि में आते हैं, तो उनकी युति से शुक्रादित्य योग का निर्माण होता है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। इस योग से भाग्योदय, आर्थिक लाभ, करियर में प्रगति, कला में निखार और प्रतिष्ठा में वृद्धि के मजबूत संकेत मिलते हैं।

इस वर्ष दिसंबर में यह बेहद शुभ संयोग बन रहा है। 20 दिसंबर को शुक्र का धनु राशि में प्रवेश होगा, जहां सूर्य पहले से ही स्थित रहेंगे। इससे धनु राशि में सूर्य–शुक्र की युति बनेगी और शक्तिशाली शुक्रादित्य योग सक्रिय होगा। यह योग तीन राशियों—मिथुन, सिंह और तुला—के लिए बेहद कल्याणकारी सिद्ध होगा।

मिथुन राशि

शुक्रादित्य योग मिथुन राशि के जातकों के लिए भाग्यवृद्धि लेकर आएगा। इस अवधि में धन लाभ, अतिरिक्त आय, और भौतिक सुविधाओं की प्राप्ति के मजबूत संकेत बन रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल छात्रों को अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं तथा घर–परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरीपेशा जातकों को विदेश यात्रा, नए लोगों से संपर्क और मान–सम्मान मिलने की पूरी संभावना है। आध्यात्मिक गतिविधियों में रस बढ़ेगा और पुराने स्वास्थ्य संबंधी कष्टों से राहत मिलने के संकेत भी दिख रहे हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए इस योग में करियर और निजी जीवन में बड़े बदलाव संभव हैं। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी, मनचाही पोस्टिंग या तबादले का शुभ समाचार मिल सकता है। आपका आकर्षण, व्यक्तित्व और प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग आपकी बातें मानेंगे और नए अवसर प्रदान करेंगे। प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी। कलाकारों, क्रिएटिव प्रोफेशन और मीडिया जगत से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। व्यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल है और पुराने स्वास्थ्य मामलों में सुधार की राह खुलेगी।

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए यह समय अत्यधिक शुभ फलदायी होगा। आपके कार्यों की सीनियर और जूनियर दोनों प्रशंसा करेंगे। वाहन खरीदने, भूमि–भवन से जुड़े कार्य, और अटका हुआ धन मिलने के योग भी प्रबल हैं। संवाद कौशल में निखार आएगा और व्यापार को विस्तार देने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। विवाह के योग भी मजबूत हैं और धन लाभ के साथ भौतिक सुख–सुविधाओं की प्राप्ति होगी। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में मन लगाएंगे और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

ज्योतिष के अनुसार सूर्य–शुक्र की इस युति से बनने वाला शुक्रादित्य योग तीनों राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन, नई संभावनाएं और सफलता का मार्ग खोलता है। यह समय इन जातकों के लिए आत्मविश्वास, कला, संबंधों और करियर में ऊंचाई का काल सिद्ध हो सकता है।