Follow Us:

दीपावली के लिए सजे शिमला के बाज़ार, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ रही धज्जियां

पी. चंद, शिमला |

शिमला के बाजारों में दीपावली की भीड़ सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रही हैं। शिमला में मुख्य बाजारों में खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े हैं। इसमें न तो सोशल डिस्टेंसिग का कोई पालन हो रहा है न ही किसी प्रोटोकॉल का, बच्चे से लेकर बुजुर्ग बाजारों में निकले हैं। ये हाल तब है जब जिला शिमला, सोलन और मंडी के बाद कोविड-19 के मामलों में 3916 मामलों और सबसे ज्यादा 101 मौतों के साथ तीसरे नम्बर पर है। प्रदेश की स्थिति भी ऐसी ही है।

हिमाचल में 70 लाख की आबादी में अभी तक 28 हजार 322 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 412 मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कह चुके हैं कि सर्दियों के मौसम में पहाड़ी प्रदेश में कारोना के मामलों के बढ़ने का अंदेशा है।

इधर, एसपी शिमला मोहित चावला लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का पाठ तो पढ़ाते नज़र आए। उन्होंने कहा कि दीवाली में सिर्फ़ 8 से 10 बजे तक कि आतिशबाजी करने की इजाज़त होगी। उल्लंनघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।