Follow Us:

सिरमौर में 13 और लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार 572

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें जिला सिरमौर से सबसे अधिक 13 और बिलासपुर से 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला से 7 और सोलन से चार मामले सामने आए हैं।

वहीं, प्रदेश में 36 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें जिला सोलन में सबसे अधिक 35 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा बिलासपुर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से ठीक हुआ है। प्रदेश में इस समय जिला सोलन 365 एक्टिव केस के साथ नंबर एक, कुल्लू 170 मामलों के साथ दूसरे और सिरमौर 159 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है।

इस समय प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4 हजार 572 हो गई है। इनमें 1 हजार 383 एक्टिव केस हैं जबकि अभी तक 3 हजार 121 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, प्रदेश में 21 लोग कोरोना वायरस के कारण काल का ग्रास बने चुके हैं।

देखें हर जिले की रिपोर्ट