Follow Us:

भारत सरकार ने पॉलीथीन के बेहतर निष्पादन के लिए जिला सिरमौर को किया सम्मानित

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला सिरमौर को जल शक्ति मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के उन्नत समाधान के लिए दूसरा स्थान प्राप्त करने पर नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी को सचिव जल शक्ति मंत्रालय परमेश्वर अय्यर और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान द्वारा दिया गया। भारत सरकार ने साल 2019 में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतगर्त सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिये मुहिम छेडी थी। जिसके तहत पॉलीथीन के बेहतर निष्पादन के लिए प्रयास करने वाले चार जिलो को राष्ट्रीय स्तर पर चुनकर सम्मानित करना था। जिसमें जिला सिरमौर को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर आज नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

डॉ. परूथी ने कहा कि यह सम्मान जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है और यह सम्मान जिला वासियों और प्रशासन को स्वच्छता के क्षेत्र मे अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने जिला के सभी शिक्षण सस्ंथानों के छात्र-छात्राओं, सभी पंचायतों, स्ंवय सहायता समूहों, सभी युवक मण्डलों और जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्लास्टिक के निष्पादन और पॉलीब्रिक्स बनाकर जिला को स्वच्छ बनाने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने सभी लोगों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया ताकि जिला सिरमौर स्वच्छता के क्षेत्र में जल्द पहला स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर को 5 जून, 2020 तक पूर्णता स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए उन्होंने सभी पंचायतों, महिला मण्डलों, नव युवक मण्डलों और स्वयं सहायता समूहों से प्रशासन का सहयोग करने का आहवान किया।