Categories: हिमाचल

सिरमौर: बर्फबारी से संगड़ाह की दर्जनों पंचायतों में जनजीवन अस्त व्यस्त, शेष दुनिया से कटे दर्जनों गांव

<p>बर्फबारी के 36 घंटे बाद भी गुरुवार रात तक जहां सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की चार मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था बंद रही, वहीं डेढ़ दर्जन पंचायतों में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प है। जिला प्रशासन के दावों के बावजूद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है तथा संबंधित विभाग के कर्मचारी साधनों के अभाव की बात कह रहे हैं। बर्फ से प्रभावित उपमंडल की सैंज, अंधेरी, राणफुआ, बड़ोल, घाटों, सांगना, सताहन, भलाड़, भराड़ी, पुन्नरधार, पालर, नौहराधार, संगड़ाह, शिवपुर, चोकर, डसाकना व खड़ाह आदि पंचायतों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। दर्जनों गांवों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा शेष दुनिया से कट चुका है।</p>

<p>उक्त पंचायतों के अधिकतर गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप होने से बर्फीली ठंड में लोग हीटर से भी वंचित है तथा मोबाइल बंद हो चुके हैं। इन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित है तथा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है। क्षेत्र की उक्त पंचायतों के लोगों को बस सुविधा के लिए 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर संगड़ाह पहुंचना पड़ रहा है। बस अड्डा बाजार संगड़ाह में आधा फुट तक बर्फ पड़ने के कारण कईं गाड़ियां स्पीड होती दिखी तथा गुरुवार को चौपाल मार्ग पर केवल संगड़ाह से छः किलोमीटर आगे तक ही छोटी गाड़ियां गई।</p>

<p>लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नो कटर न होने से जेसीबी से बर्फ हटाना आसान नहीं है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला सिरमौर व उपमंडल प्रशासन से इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, बर्फ हटाने के लिए 11 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विशाल ने कहा कि, संगड़ाह के आसपास के गांवों में बर्फ से सड़कें बंद होने तथा साधनों के अभाव में लाईन अब तक ठीक नहीं हो सकी।</p>

<p>विभाग के मुख्य अभियंता शिमला के अनुसार स्थानीय अधिकारियों को जल्द लाइन रीस्टोर करने के निर्देश दिए गए हैं। आइपीएच के कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा व सहायक अभियंता संगड़ाह अनिल कुमार ने कहा कि, लजवा-संगड़ाह पेयजल योजना भारी बर्फ से बंद है तथा मजदूरों को लाइन देखने भेजा है। बहरहाल सफेद आफत से 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।</p>

Samachar First

Recent Posts

4 जून को इंडी गठबंधन काकुनबा होगा धराशायी: बिंदल

4 जून को इंडी गठबंधन काकुनबा होगा धराशायी: बिंदल इंडी गठनबंदन का वैचारिक दिवालियेपन के…

3 mins ago

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा पारदर्शी, निष्पक्ष और…

2 hours ago

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

2 hours ago

डेंगू दिवस पर सराह की झुग्गी झोपड़ी बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य और टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के…

2 hours ago

मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से करें कार्य

मंडी संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक  आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर की अध्यक्षता में तहत…

2 hours ago

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

17 hours ago