Open Paralympics Sharjah: जिला सिरमौर के प्रतिभाशाली पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का चयन ओपन पैरालंपिक गेम्स के लिए हुआ है, जो 1 से 5 फरवरी तक शारजाह में आयोजित की जाएगी। आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह ने हाल ही में गोवा में आयोजित पैरा एथलेटिक्स गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और अपने कुल देवता, परिवार, आयुष विभाग के अधिकारियों और सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस प्रतियोगिता में 5000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और दोनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेंगे।
प्रतियोगिता से पहले 22 से 29 जनवरी तक शिमला जिले के रोहड़ू में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में वीरेंद्र सिंह को बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक टिप्स दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को वह शिमला से दिल्ली रवाना होंगे और वहां से अपनी टीम के साथ 1 फरवरी को शारजाह के लिए उड़ान भरेंगे।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल देश का नाम रोशन करना है, बल्कि अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रेरित करना भी है।