आबकारी विभाग जिला मंडी के निरीक्षण अधिकारियों ने सरकाघाट क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में दबिश दी। इस दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले टीहरा में एक दुकान से 21 बोतल देसी व 6 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।
टीम के अनुसार शराब दुकान में अवैध तरीके से बेचने के लिए रखी गई थी। इसी क्रम में चोलथरा में स्थित एक चिकन कार्नर की तलाशी भी ली गई। इस चिकन कार्नर में उस समय शराब परोसी जा रही थी। टीम ने यहां से दो बोतल शराब भी जब्त की।
मंडी जिला राज्य कर व आबकारी उपायुक्त मनोज डोगरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त दोनों ही मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी तरह का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा।
निरीक्षण टीम लगातार इस अभियान को जारी रखेगी। इस टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त आबकारी शैलजा शर्मा ने किया जबकि इसमें राज्य कर व आबकारी अधिकारी वरूण शर्मा व किश्न चंद तथा सहायक प्रकाश चंद शामिल थे।