Follow Us:

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टली, जानें वजह


➤ शादी समारोह पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्थगित
➤ स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी आज होनी थी
➤ संगीत सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी, जो रविवार को होने वाली थी, अब टल गई है। शादी का कार्यक्रम महाराष्ट्र के सांगली में निर्धारित था, लेकिन उसी बीच स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ जाने के बाद शादी समारोह स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

शनिवार रात समडोली रोड स्थित मंधाना फार्महाउस में मेहंदी और संगीत समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार के सदस्यों, दोस्तों और क्रिकेट जगत के कई बड़े नामों ने शिरकत की। संगीत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें स्मृति अपने होने वाले पति पलाश के लिए एक विशेष डांस परफॉर्म करती नजर आईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है और फैंस इसकी भरपूर सराहना कर रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था और शादी को लेकर फैंस, रिश्तेदार और खिलाड़ी उत्साहित थे। बताया जा रहा है कि शादी की नई तारीख हालात सामान्य होने के बाद तय की जाएगी। खबरों के अनुसार, दोनो परिवार समारोह को जल्द आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।

स्मृति और पलाश की मुलाकात वर्ष 2019 में मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। दोस्ती ने धीरे-धीरे रिश्ते का रूप लिया और वर्ष 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया। पलाश, प्रसिद्ध सिंगर पलक मुछाल के भाई हैं और कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं, जिनमें भूतनाथ रिटर्न्स, ढिश्कियाऊं और प्रेम रतन धन पायो के लोकप्रिय गीत शामिल हैं। वहीं स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और हाल ही में महिला विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

फैंस और शुभचिंतक दोनों परिवारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं और स्मृति के पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।