Follow Us:

प्रदेश में बर्फबारी व बारिश का दौर जारी, 481 सड़कें-2223 बिजली लाइन भी ठप

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हो रही है. जिससे प्रचंड शीत लहर बढ़ गई है.

कबायली जिला लाहौल में इस साल की सबसे ज्यादा बर्फ पड़ी है. जिले में एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है. मनाली, रोहतांग, किन्नौर , चंबा व अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.

मौसम विभाग ने आज तक यानी 30 जनवरी तक प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश का येल्लो अलर्ट जारी किया था. हालांकि 3 फरवरी हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक किन्नौर के छितकुल में सबसे ज्यादा 2.5 फुट बर्फबारी हुई है. जबकि किन्नौर के कल्पा, पुह् सांगला में डेढ़ डेढ़ फुट बर्फबारी हुई है. जिला शिमला की चूडधार चोटी पर अढ़ाई फुट व चांसल वै ली में डेढ़ फीट बर्फ रिकॉर्ड की गई है.

लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान – 4.1 डिग्री, कुकुमसेरी -1.9, नारकंडा में -1.1 डिग्रीडिग्री व कल्पा में -2.0, कुफरी -0.1डिग्री सेल्सियस रहा.

सुबह जारी आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक ताज़ा बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में 3 NH समेत 481 सड़कें बंद हो गई है. सबसे ज्यादा 190 सड़कें शिमला, 177 लाहौल स्पीति में बन्द हो गए हैं.

किन्नौर 72,0चंबा में 14 सड़कें, कुल्लू में एक 2 बन्द, जबकि मंडी में 19, सिरमौर 6, व कांगड़ा में 2 सड़कें बंद हैं.  2223 बिजली लाईन (DTR) ठप हो गए हैं. सबसे ज्यादा 610 बिजली लाइन शिमला में बन्द पड़ी हैं. जबकि 19 पानी की परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं.