Follow Us:

रोहतांग-सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी, बागवानों के चेहरे खिले

पी. चंद |

प्रदेश में मौसम अचानक बदल गया है। इससे कुल्लू-मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार को हिमपात हुआ। केलांग में 4 इंच, रोहतांग में एक फुट,सोलंगनाला में 3 इंच और मंढ़ी में 6 इंच, गुलाबा में 3 इंच और कोठी में 1 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।  वहीं, हिमपात से किसानों, बागवानों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक लौटी है।

ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई। कुछ दिन से मौसम खुलने के कारण गर्मी का कुछ अहसास होने लगा था। लेकिन, बुधवार को हुई बारिश और बर्फबारी से दोबारा ठंड हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है, साथ ही अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।