Follow Us:

हमीरपुरः उहल-ककड़ में बर्फबारी जैसी हुई ओलावृष्टि

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

हिमाचल में पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज ने करवट ली हुई थी। दो दिन जहां ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई वहीं निचले इलाकों में बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टिजिला हमीरपुर से 15-20 किलोमीटर दूर उहल-कक्कड़ के इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई इसे देखकर यह लग रहा है कि यहां पर बर्फबारी हुई है।

आसपास के इलाकों और हमीरपुर में मौसम साफ रहने के चलते उहल कक्कड़ गांव पहाड़ी पर है और वहां पर बारिश की फुहारों के साथ ओले गिरे हैं। वहां के लोगों की माने तो उन्होंने कहा कि यहां पर इस तरह की ओलावृष्टि कभी नहीं हुई है और आज तो रिकॉर्ड तोड़ ओलावृष्टि हुई है जिसे देख कर लग रहा है कि कभी भी यहां पर बर्फबारी भी हो सकती है।