शिमला में आज सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से शीतलहर बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊपरी इलाकों चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। वहीं, लाहौल स्पीति में भी ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम में बदलाव के बाद आज सुबह राजधानी में तापमान में गिरावट आ गई है। राजधानी में आम लोगों को ठंड के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग आग जलाकर ठंड से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं।
किसानों-बागवानों को थोड़ी राहत
बारिश होने से लोगों को भले ही ठंड का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन किसानों और बागवानों ने कुछ राहत की सांस ली है। वह इस उम्मीद में हैं कि अच्छी बारिश हो, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी दो दिन तक कुछ इलाकों में मौसम खराब रहेगा।