हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। रोजाना हिमाचल में कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमित लोगों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं जो एक गंभीर चिंता का विषय है। कोरोना के सबसे अधिक मामले जिला कांगड़ा में सामने आ रहे हैं। यहां रोजाना कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 100 को पार कर रहा है।
वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार भी चिंतित दिख रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दो दिन के भीतर सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा करेगी। स्कूली बच्चों का संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है। कोरोना के मामले कुछ एक क्षेत्रों में बढ़े हैं।ऐसे में सरकार हर हालात पर नजर बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली के बाद सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कदम उठाएगी। अगर बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कुछ बंदिशें लगानी पड़ी तो लगाई जाएंगी। ऐसे में मुख्यमंत्री के संकेत के बाद ये सवाल जरूर बनता है कि क्या दिवाली के बाद हिमाचल में फ़िर लगेंगी कोरोना बंदिशें?